नीलकंठ
1. सही विकल्प का चयन करो :
(क) नीलकंठ पाठ में महादेवी वर्मा की कौन – सी विशेषता परिलक्षित हुई है ?
(अ) जीव – जंतुओं के प्रति प्रेम
(आ) मनुष्यों के प्रति सहानुभूति
(इ) पक्षियों के प्रति प्रेम
(ई) राष्ट्रीय पशुओं के प्रति प्रेम
(ख) महादेवी जी ने मोर – मोरनी के जोड़े के लिए कितनी कीमत चुकाई ?
(अ) पाँच रुपए (आ) सात रुपए
(इ) तीस रुपए (ई) पैंतीस रुपए
(ग) विदेशी महिलाओं ने नीलकंठ को क्या उपाधि दी थी ?
(अ) परफैक्ट जेंटिलमैन (आ) किंग ऑफ द जंगल
(इ) ब्यूटीफूल बर्ड (ई) स्वीट एंड हैंडसम परसन
(घ) महादेवी वर्मा ने अपनी पालतू बिल्ली का नाम क्या रखा था ?
(अ) चित्रा (आ) राधा
(इ) कुब्जा (ई) कजली
(ङ) नीलकंठ और राधा की सबसे प्रिय ऋतु थी
(अ) ग्रीष्म ऋतु (आ) वर्षा ऋतु
(इ) शीत ऋतु (ई) वसंत ऋतु
2. अति संक्षिप्त उत्तर दो ( लगभग 25 शब्दों में ) :
(क) मोर – मोरनी के जोड़े को लेकर घर पहुँचने पर सब लोग महादेवी जी से क्या कहने लगे ?
उत्तरः
(ख) महादेवी जी के अनुसार नीलकंठ को कैसा वृक्ष अधिक भाता था ?
उत्तरः
(ग) नीलकंठ को राधा और कुब्जा में किसे अधिक प्यार था और क्यों ?
उत्तरः
(घ) मृत्यु के बाद नीलकंठ का संस्कार महादेवी जी ने कैसे किया ?
उत्तरः
3. संक्षेप में उत्तर दो ( लगभग 50 शब्दों में ) :
(क) बड़े मियाँ ने मोर के बच्चे दूसरों को न देकर महादेवी जी को ही क्यों देना चाहता था ?
उत्तरः
(ख) महादेवी जी ने मोर और मोरनी के क्या नाम रखे और क्यों ?
उत्तरः
(ग) लेखिका के अनुसार कार्तिकेय ने मयूर को अपना वाहन क्यों चुना होगा ? मयूर की विशेषताओं के आधार पर उत्तर दो ।
उत्तरः
(घ) नीलकंठ के रूप – रंग का वर्णन अपने शब्दों में करो । इस दृष्टि से राधा कहाँ तक भिन्न थी ?
(ङ) बारिश में भीगकर नृत्य करने के बाद नीलकंठ और राधा पंखों को कैसे सूखाते ?
(च) नीलकंठ और राधा के नृत्य का वर्णन अपने शब्दों में करो ।
(छ) वसंत ऋतु में नीलकंठ के लिए जालीघर में बंद रहना असहनीय हो जाता था , क्यों ?
(ज) जाली के बड़े घर में रहनेवाले वाले जीव – जंतुओं के आचरण का वर्णन करो ।
(झ) नीलकंठ ने खरगोश के बच्चे को साँप के चंगुल से किस तरह बचाया ? 1
(ञ) लेखिका को नीलकंठ की कौन – कौन सी चेष्ठाएँ बहुत भाती थीं ?
4. सम्यक् उत्तर दो ( लगभग 100 शब्दों में ) :
(क) नीलकंठ के स्वभाव की विशेषताएँ अपने शब्दों में वर्ण करो ।
(ख) कुब्जा और राधा के आचरण में क्या अंतर परिलक्षित होते हैं ? क्यों ?
(ग) मयूर कलाप्रिय वीर पक्षी है , हिंसक मात्र नहीं – इस कथन का आशय समझाकर लिखो ।
☆ भाषा एवं व्याकरण ज्ञान :
1 . निम्नलिखित शब्दों के संधि – विच्छेद करो :
नवांगतुक , मंडलाकार , निश्चेष्ट , आनंदोत्सव , विस्मयाभिभूत , आविर्भूत , मेघाच्छन्न , उद्दीप्त
2. निम्नलिखित समस्तपदों का विग्रह करते हुए समास का नाम भी बताओ
पक्षी – शावक , करुण – कथा , लय – ताल , धूप – छाँह , श्याम – श्वेत , चंचु – प्रहार , नीलकंठ , आर्तक्रंदन , युद्धवाहन
3. निम्नलिखित शब्दों से मूल शब्द और प्रत्यय अलग करो :
स्वाभाविक , दुर्बलता , रिमझिमाहट , पुष्पित , चमत्कारिक , क्रोधित , मानवीकरण , विदेशी , सुनहला , परिणामतः
4. निम्नलिखित वाक्यों को ध्यानपूर्वक पढ़ो :
(क) पूँछ लंबी हुई और उसके पँखों पर चंद्रिकाओं के इंद्रधनुषी रंग उद्दीप्त हो उठे ।
(ख) केवल एक शिशु खरगोश साँप की पकड़ में आ गया ।
(ग) कई विदेशी महिलाओं ने उसे ‘ परफैक्ट जेंटिलमैन ‘ की उपाधि दे डाली ।
(घ) बड़े मियाँ ने पहले के समान कार को रोक दिया ।
उपर्युक्त चारों वाक्यों में रेखांकित क्रियाएँ संयुक्त क्रियाएँ है । इनमें ‘ हो , आ , दे रोक ‘ ये मुख्य क्रियाएँ हैं और उठे , गया , डाली , लिया ये रंजक क्रियाएँ हैं । ये रंजक क्रियाएँ क्रमश : आकस्मिकता , पूर्णता और अनायसता का अर्थ देती हैं ।
उठना , जाना , डालना , लेना क्रियाओं से बनने वाली संयुक्त क्रियाओं से चार वाक्य बनाओ ।
5. निम्नलिखित वाक्यों में उदाहरणों के अनुसार यथास्थान उपयुक्त विराम चिह्न लगाओ :
उदाहरण :
1. उन्होंने कहना आरंभ किया सलाम गुरुजी
⇒ उन्होंने कहना आरंभ किया , ” सलाम गुरुजी ! ”
2 . आम अशोक कचनार आदि की शाखाओं में नीलकंठ को ढूँढ़ती रहती थी ।
⇒ आम , अशोक , कचनार आदि की शाखाओं में नीलकंठ को ढूँढ़ती रहती थी ।
(क) उन्हें रोककर पूछा मोर के बच्चे हैं कहाँ
उत्तरः
(ख) सब जीव – जंतु भागकर इधर – उधर छिप गए
उत्तरः
(ग) चोंच से मार – मारकर उसने राधा की कलगी नोच डाली पंख नोच डाले
उत्तरः
(घ) न उसे कोई बीमारी हुई न उसके शरीर पर किसी चोट का चिह्न मिला
उत्तरः
(ङ) मयूर को बाज़ चील आदि की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता जिनका जीवन ही क्रूर कर्म है
उत्तरः
योग्यता – विस्तार
1. रेखाचित्र क्या है ? रेखाचित्र की विशेषताएँ क्या – क्या है ? उनकी जानकारी प्राप्त करो ।
उत्तरः
2. अपने परिवार , मित्रों अथवा अपने आस – पड़ोस द्वारा पालित किसी पशु या पक्षी के रूप – रंग , स्वभाव , व्यवहार तथा क्रियाकलापों का अवलोकन करो और उसके आधार पर उसका शब्द – चित्र खींचो ।
उत्तरः
3. जीव – जंतु के विषय में लिखे गए अन्य लेखकों की साहित्यिक रचनाएँ खोजकर पढ़ो और ऐसी ही रचनाएँ खुद भी लिखने की कोशिश करो ।
उत्तरः