Class 5 Hindi Book Chapter 1 Answer | Sankardev School Class 5 Hindi Book Chapter 1 वन्दना Question Answer |

वन्दना

Lesson 1

1. प्रश्नों के उत्तर दीजिए :- 

(क) किन लोगों का कहना मानना चाहिए? 

उत्तरः बड़ों का कहना मानना चाहिए।

(ख) कैसे लोगों की संगत छोड़ देनी चाहिए? 

उत्तरः बुरे लोगों की संगत छोड़ देनी चाहिए। 

(ग) झूठ बोलने वाले बच्चे अच्छे होते हैं या सच बोलने वाले? 

उत्तरः सच बोलने वाले अच्छे होते हैं। 

2. अधूरी पंक्तियों को पूरा करो:- 

(क) सदा बड़ों का  मानना चाहिए। 

(ख) बुरे जनों का संगत छोड़ देनी चाहिए। 

(ग) बातों पर मर जाना सीखें। 

3. नीचे की जो पंक्तियाँसही लगे उन पर सही ✓ का चिह्न लगाओ :- 

(क) सबको दूर भगाना सीखें ।  

उत्तरः ✖

(ख) सदा बड़ों का कहना मानें । 

उत्तरः  ✓।

(ग) कभी न बोलें झूठ किसी से ।

उत्तरः  ✓। 

(घ) झूठों की मत छोड़ें संगत । 

उत्तरः ✖। 

(ड.) सब पर दया दिखाना सीखें ।

उत्तरः  ✓।

(च) झगड़ – झगड़ मर जाना सीखें । 

उत्तरः ✖।  

 व्याकरण 

1. वर्ण – वर्ण या अक्षर उस छोटी से छोटी ध्वनि को कहते हैं , जिसके टुकड़े न हो सकें । जैसे क , ग , म , अ , उ , प । 

2. वर्णमाला – वर्गों के समूह को वर्णमाला कहते हैं । वर्णमाला के सभी वर्गों को बोलो और लिखो ।

Question TYPE* Jyotish kakati

Answer Type* Bikash Bora 

Post ID : DABP006395