हिंदू धर्म राज्य का मुख्य धर्म है, जिसका अभ्यास कुल राज्य आबादी का 82.7% द्वारा किया जा रहा है। 2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार बिहार में हिंदुओं की आबादी 86,078,686 है। किशनगंज को छोड़कर बिहार के सभी जिलों में हिंदू बहुसंख्यक हैं। अधिकांश त्योहार इससे उपजा है।