NCERT class 7 ( Vasant ) Chapter 7। अपूर्व अनुभव।Hindi Medium

 Chapter 7 

अपूर्व अनुभव 

पाठ से

1. यासुकी-चान को अपने पेड़ पर चड़ाने के लिए तोतो -चान ने अधेक प्रयास क्यो किया ? 

Answer 

2. ढुढ़ निशचय और अथक परिश्रम से सफलता पाने के बाद तोतो-चान और यासुकी-चान को अपुर्व अनुभव मिला, इन दोनो के अपुर्व अनुभव कुछ अलग-अलग थे । दोनो मे क्या अंतर रहै? लिखिए — 

Answer 

3. पाठ मे खोजकर देखिए कब सुरज का ताप यासुकी-चान और तोतो चान पर पड़ रहा था, ये दोनो पसीने से तरवतर हो रहे थे और कब बादल का एक टुकड़ा इन्हे छाया देकर कहकती धुप से बचाने लगा था । आपके अनुसार इस प्रकार परिस्थिति के बदलते का कारण क्या हो सकता है ?

Answer 

4. यासुकी-चान के लिए पेड़ पर चढ़ने का यह——- अंतिम मोका था । इस अधपरे वाक्य को पुरा कीजिए और लिखकर बतािए कि लेखिका ने एैसा क्यो लिखा होगा ?

Answer 

पाठ से आगे 

1. तोतो-चान ने अपनी योजना को बड़ों से इसलिए छिपा लिया था कि उसमे जोखिम था. यासुकी-चान के गिर जाने की संभावती थी । फिर भी उसके मन मे यासुकी-चान को पेड़ पर चड़ाने को ढुढ़ इच्छा थी । एैसी ढुढ़ इच्छाए बुढ़ि और कठोर परिश्रम से अवश्य पुरी हो जाती हैँ । आप किस तरह की सफलता के लिए तीव्र इच्छा और बुढि का उपयोग कर कठोर कठोर परिश्रम करना चाहते हैं ?

Answer 

2. हम अकसर बहादुरी के बड़े-बड़े कारनामो के बारे मे सुनते रहते हैं, लेकिन ‘अपूर्व अनुभव  कहानी एक मामुली बहादुरी और जोखिम की और हमारा ध्यान खीचती हैं । यदि आपको अपने आसपास के संसार मे कई समाचकारी अनुभव प्राप्त करना हो तो कैसे प्राप्त करेंगे ?

Answer 

अनुमान और कल्पना 

1. अपनी माँ से झुठ बोलने समय तोतो-चान की नजरे नीचे क्यो थी ?

Answer 

2. /यासुकी- चान जैसे शारीरिक चुनोतियो मे गुजरनेवाला ब्यक्तियो के लिए चड़ने-उतारने की सुविधाँए हर जगह नही होती । लेकिन कुछ जगहो पर एैसे सुविधाँए दिखाए देती हैं । उन सुविधावाली जगहो को सुची वनाइए >

Answer 

भाषा की वात 

1. द्रिशाखा शब्द द्रि और शाखा के योग से वना हैं । द्रि का अर्थ है -हो और शाखा का अर्थ हे डाल । द्रिशाखा पेड़ के दने का वह भाग है जहाँ से मोटी-मोटी डालियाँ एक साथ निकलती हैं । द्रि की भांति आप द्रि से चुननेवाला शब्द त्रिकोण जानते होंगे । द्रि का अर्थ हे चीन । इस प्रकार चार, पाँच, छड़ ,सात , आठ नो और दस सख्यावाची संस्कृत शब्द उपयोग मे अकसर आते हैं । इन शख्याबाचो शब्द को जानकारी प्राप्त कीजिए और देछिए कि क्या-इन शब्दो की ध्वनियाँ अंगेजी संख्या के नामो से कुछ-कुछ मिलती-दुलती हैं, जैसे हिंदी-आठ, संस्कृत अस्ट , अंग्रेजी एट >

Answer 

2. पाठ मे चिड़ियाकर हँसने लगी पीछे से धकियाने लगी ‘ जैसे वाक्य आए हैं । ठिठियाकर हँसने के मतलव का आप अवश्य अनुमान लगा सकते हैं । टी-टी टी हँसना या- ठठा मारकर हँसना बोलचाल मे प्रयोग होता हैं । इनमे हँसने को धवनि के एक खास अंदाज को हँसी का विशोषण वना दिया गया हैं । साथ ही ठिठियाना और धकियाना शब्द मे आना प्रत्यय का प्रयोग हुआ हैं । इस प्रत्यय से फिल्माना शब्द भी वन जाता हैं । ‘ आना प्रत्यय से वननेवाले चार सार्थक शब्द लिखिए ।

Answer