NCERT class 7 (Vasant) Chapter 5। Hindi Medium

Chapter 5 

पापा खो गए 

नाटक से 

1. नाटक मे आपको सबसे बुद्धिमान पात्र कौन लगा और क्यो ?

Answer 

2 पैड़ और खंभे मे दोस्ती कैसे हुई ?

Answer 

3. लैटरबक्स को सभी लाल ताऊ कहकर क्यो पुकारते थे ?

Answer 

4.लाल ताऊ किस प्रकार बाको पात्रो से भिन्न है ?

Answer 

5. नाटक मे बच्ची को बचानेवाले पात्रो मे एक ही सजीव पात्र है । उसकी कौन-कौन सी बाते आपको मजेदार लगी ? लिखिए ।

Answer 

6. क्या वजह थी कि सभी पात्र मिलकर भी लड़की को उसके घर नही पहुँचा पा रहे थे ?

Answer  

नाटक मे आगे 

1. अपने अपने घर का पता लिखिए तथा चित्र बनाकर वहाँ पहुचँने का रास्ता भी बनाइए । 

Answer 

2. मराठी से अनुदित इस नाटक का शीर्षक ‘ पापा खो गए ‘ क्यो रखा गया होगा ? अगर आपके मन मे कोई दुसरा शीर्षक हो तो सुझाइए और साथ मे कारण भी बताइए ।

Answer 

3. क्या आप बच्ची के पापा को खोजने का नाटक से अलग कोई और तरीका बता सकते हैं ।

Answer 

अनुमान और कल्पना 

1. अनुमान लगाइए जिस समय बच्ची को चोर ने  उठाया होगा वह किस स्थिति मे होगी ? मैदान मे खेल रही होगी या घर से रूठकर भाग गई होगी या कोई अन्य कारण होगा ?

Answer 

2. नाटक मे दिखाए गए घटना को ध्यान मे रखते हुए यह भी बताइए कि अपनी सुरक्षा के लिए आजकल बच्चे क्या-क्या कर सकते हैं । संकेत रूप मे नीचे कुछ उपाय सुझाए जा रहे हैं । आप इससे अलग कुछ और उपाय लिखिए ।

समूह मे चलना 

Answer

एकजुट होकर बच्चा उठानेवालो या एैसी घटनाओ कर विरोध करना ।

Answer 

अनजान व्यक्तियो से सावधानीपूर्वक मिलना ।

Answer 

भाषा की बात 

1. अपने देखा होगा कि नाटक के बीच-बीच मे कुछ निर्देश दिए गए हैं । एोसे निर्देशो से नाटक के दुश्य स्पट होते हैं, जिन्हे नाटक खेलते हुए मंच पर  दिखाया जाता हैं, जोसे’ सड़क | रात का समय, दुर कही कुत्तो के भोकने की आवाज’  यदि आपको रात का दुश्य मंच पर दिखाता हो तो क्या करेंगे सोचकर लिखिए ।

Answer 

 2. पाठ को पढ़ते हुए आपका ध्यान कई तरह के विराम चिंहो की और गया होगा । अगले पृष्ठ पर दिए गए अंश से बिराम चिंहो को हटा दिया गया है । ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उपयुक्त चिंह लगाइए 

Answer 

3.  आसपास की निर्जीव चीजो को ध्यान मे रखकर कुछ संवाद लिखिए, जोसे

   चाँक का ब्लेक बोर्ड से संवाद 

Answer 

कलम का कापी से संवाद 

Answer 

खिड़की का दरवाजे से संवाद 

Answer 

4. उपयुक्त मे से दस-पंदह संवादो को चुने, उनके साथ दृश्यो की कल्पना करे और एक छोटा सा नाटक लिखने का प्रयास करे । इस काम मे अपने-अपने शिक्षक से सहयोग ले । 

Answer