हिंदी ने जिनकी ज़िंदगी बदल दी – मारिया नेज्यैशी
1. पाठ से
(क) मारिया को किस कार्य के लिए सम्मानित किया गया ?
उत्तर :-
(ख) मारिया ने अनेक भाषाओं का अध्ययन क्यों किया ?
उत्तर :-
(ग) मारिया बुडापेस्ट में कौन-सी भारतीय पोशाक पहनना पसंद करती हैं और क्यों ?
उत्तर :-
2. अपनी-अपनी पसंद
नीचे दी गई तालिका में मारिया की और तुम अपनी पसंद लिखो ?
क्र. सं. मारिया की पसंद तुम्हारी पसंद
भारतीय खाना _________ ____________
शहर ________ _____
फ़िल्म ________ __________
कलाकार __________ __________
भाषा __________ ___________
भारतीय पोशाक ________ ___________
कार्यक्रम ________ ___________
उत्तर: –
3. क्षमायाचना और शिकायत
(क) इस भेंटवार्ता की शुरुआत में ही मारिया ने क्षमायाचना क्यों की ?
उत्तर :-
(ख) उसने भेंटवार्ता की शुरूआत किस तरह की शिकायतों से की ?
उत्तर :-
(ग) तुम भी कभी क्षमायाचना और शिकायतों का व्यवहार करते होगे। बताओ वह कौन-कौन से अवसर होते हैं और किन-किन चीज़ों के बारे में किस-किस से तुम क्षमा याचना और शिकायत करते हो?
उत्तर :-
4. कुछ यह भी करो
मान लो कि तुम्हारे स्कूल और किसी अन्य स्कूल के बीच क्रिकेट मैच हुआ और उसमें तुम्हारे स्कूल की क्रिकेट टीम की जीत हुई हो। मगर, किसी समाचार पत्र में खबरें तो सही रूप में तुम्हारे स्कूल और किसी अन्य स्कूल के बीच में खेले गए मैचों की छापी गई हो और उसके साथ जो तस्वीरें छापी गई हों, वह किसी दूसरे मैच में खेलने वाली टीम की हो। इसके लिए तुम शिकायत करना चाहो तो क्या-क्या करोगे ?
उत्तर :-
5. झूठ और सच की बात
“यहाँ के फ़िल्म वाले इतनी छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलते ही नहीं बल्कि झूठ दिखाते भी हैं।“ ऊपर मारिया ने भेंटकर्ता से जो बात कही है उसको पढ़ो। अब बताओ कि :-
(क) तुम इस बात से कहाँ तक और क्यों सहमत हो ?
उत्तर :-
(ख) क्या सिनेमा में झूठ और सच की बातें दिखाना ज़रूरी होता है ? यदि हाँ तो क्यों ?
उत्तर :-
6. साथ-साथ
“हंगरी में संयुक्त परिवार की सोच नहीं है। पति-पत्नी व बच्चे। बच्चे भी केवल 20 साल की उम्र तक माता-पिता के साथ रह सकते हैं। कुल मिलाकर एक इकाई का छोटा परिवार।“
ऊपर के वाक्यों को पढ़ो और बताओ कि:-
(क) भारत में बच्चे कब तक माता-पिता के साथ रह सकते है और क्यों ?
उत्तर :-
(ख) तुम्हें अगर हंगरी या किसी अन्य देश में रहने की आवश्यकता हो तो किन-किन चीज़ों को साथ रखना चाहोगे और क्यों ?
उत्तर :-
7. मातृभाषा
नीचे दिए गए शब्दों को अपनी मातृभाषा में लिखो और उन पर अपने मित्रों से चर्चा करो :-
(क) नमस्ते – ________
(ख) घर – _________
(ग) सड़क – _________
(घ) समाचार पत्र – ________
(ङ) पानी – ________
(च) साबुन – _________
(छ) धरती – _________
(ज) जंगल – ________
(झ) सुबह – _______
उत्तर :-
8. साफ-सफाई
(क) मारिया को समुद्र में प्लास्टिक के द्वीप और धरती को खराब करने वाली चीज़ों से चिंता हुई है। क्या तुम्हें भी अपने आस-पास में फैली गंदगी, कूड़े-कचरे के ढेर और तुम्हारे वातावरण को खराब करने वाली चीज़ों को देखकर चिंता होती है ? कारण सहित उत्तर दो।
उत्तर :-
(ख) तुम अगर अपने आस-पास, घर, स्कूल व अपने परिवेश की साफ़-सफ़ाई करना चाहो तो क्या-क्या स्वयं कर सकते हो और क्या-क्या करने में तुम्हें अपने मित्रों, संबंधियों, शिक्षकों और अन्य लोगों की सहायता लेनी पड़ सकती है ?
उत्तर :-
9. दो-दो समान अर्थ
नीचे एक शब्द के दो समान अर्थ दिए गए हैं। जैसे:-
नमूना :- धरती – पृथ्वी, धरा
अब तुम भी इन शब्दों के दो-दो समान अर्थ लिखो :-
(क) दोस्त –
(ख) माँ –
(ग) पानी –
(घ) नारी –
उत्तर :–
10. काफी या कॉफी ?
‘काफ़ी’ शब्द का अर्थ है- पर्याप्त और ‘कॉफ़ी’ का अर्थ होता है एक पेय पदार्थ। दोनों शब्दों की वर्तनी में केवल थोड़ा-सा अंतर होने से अर्थ बदल गया है।
तुम दिए गए शब्दों को पढ़ो और वाक्य बनाओ।
(क) बाल, बॉल
(ख) हाल, हॉल
(ग) चाक, चॉक
(घ) काफ़ी, कॉफ़ी
उत्तर:-
11. नीचे दिए गए वाक्यों को सही शब्दों से पूरा करो
(क) रमा ने कमरे में फूल ___ दिए। (सज़ा/सजा)
(ख) माँ भूल ____ भूल गई। (ज़माना/जमाना)
(ग) घोड़ा ____ दौड़ता है। (तेज़/तेज)
(घ) शीला ने मुझे एक ____ की बात बताई। (राज/राज़)
(ङ) उदित सितार बजाने के ____में माहिर है।(फ़न/फन)
(च) कप में ____ सी चाय बची थी। (जरा/ज़रा)
उत्तर :-
12. संचार माध्यमों की दुनिया
(क) तुम पढ़ने-लिखने में किन-किन संचार माध्यमों का उपयोग करते हो ?
उत्तर:-
(ख) उनमें से तुम्हें सबसे उपयुक्त क्या और क्यों लगता है ?
उत्तर :-