बस की सैर
1. कहानी से
(क) शहर की ओर जाते हुए वल्ली ने बस की खिड़की से बाहर क्या-क्या देखा ?
“अब तो उसकी खिड़की से बाहर देखने की इच्छा भी खत्म हो गई थी।“
उत्तर :-
(ख) वापसी में वल्ली ने खिड़की के बाहर देखना बंद क्यों कर दिया ?
उत्तर :-
(ग) वल्ली ने बस के टिकट के लिए पैसो का प्रबंध कैसे किया ?
उत्तर :-
2. क्या होता अगर
(क) वल्ली की मां जाग जाती और वल्ली को घर पर ना पाती ?
उत्तर :-
(ख) वल्ली शहर देखने के लिए बस से उतर जाती और बस वापिस चली जाती ?
उत्तर :-
3. छिप छिपकर
“ऐसी छोटी बच्ची का अकेले सफर करना ठीक नहीं।“
(क) क्या तुम इस बात से सहमत हो? अपने उत्तर का कारण भी बताओ।
उत्तर :-
(ख) वल्ली ने यह यात्रा घर से छिपकर की थी। तुम्हारे हिसाब से उसने ठीक किया या गलत और क्यों ?
उत्तर :-
(ग) क्या तुमने भी कभी कोई काम इस तरह छिपकर किया है ? उसके बारे में लिखो।
उत्तर :-
4. मना करना
“मैंने कह दिया न नहीं…” उसने दृढ़ता से कहा।
वल्ली ने कंडक्टर से खाने-पीने का सामान लेने से साफ मना कर दिया।
(क) ऐसी और कौन सी बातें हो सकती है जिनके लिए तुम्हें भी बड़ों को दृढ़ता से मना कर देना चाहिए ?
उत्तर:-
(ख) क्या तुमने भी कभी किसी को किसी चीज के लिए मना किया है ? उसके बारे में बताओ।
उत्तर :-
5. घमंडी
वल्ली को या उसके साथी को किसी को घमंडी शब्द का अर्थ ही मालूम नहीं था।
(क) तुम्हारे विचार में घमंडी का क्या अर्थ होता है ?
उत्तर :-
(ख) तुम किसी घमंडी को जानते हो ? तुम्हें वह क्यों घमंडी लगता/ लगती है ?
उत्तर :-
(ग) वल्ली घमंडी शब्द का अर्थ जाने के लिए क्या क्या कर सकती थी ? उसके लिए कुछ उपाय सुझाओं।
उत्तर:-
6. बचत
वल्ली ने एक खास काम के लिए पैसों की बचत की। बहुत से लोग अलग-अलग कारणों से रुपए-पैसे की बचत करते हैं। बचत करने के तरीके भी अलग-अलग है।
(क) किसी डाकघर या बैंक जाकर पता करो कि किन-किन तरीकों से बचत की जा सकती है ?
उत्तर :-
(ख) घर पर ही बचत करने के कौन-कौन से तरीके हो सकते हैं ?
उत्तर :-
(ग) तुम्हारे घर के बड़े लोग बचत किन तरीकों से करते हैं ? पता करो।
उत्तर:-