NCERT Class 9 Social Science Chapter 3 Question Answer। अपवाह। Hindi Medium

1. दिए गए चार विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए ।

(i) वूलर झील निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

(क) राजस्थान

(ख) पंजाब

(ग) उत्तर प्रदेश

(घ) जम्मू-कश्मीर

उत्तरः

(ii) नर्मदा नदी का उद्गम कहाँ से है?

(क) सतपुड़ा

(ख) अमरकंटक

(ग) ब्रह्मागिरी

(घ) पश्चिमी घाट के ढाल

उत्तरः

(iii) निम्नलिखित में से कौन-सी लवणीय जलवाली झील है?

(क) सांभर

(ख) वूलर

(ग) डल

(घ) गोबिंद सागर

उत्तरः

(iv) निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी है ?

(क) नर्मदा

(ख) गोदावरी

(ग) कृष्णा

(घ) महानदी

उत्तरः

(v) निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है?

(क) महानदी

(ख) कृष्णा

(ग) तुंगभद्रा

(घ) तापी

उत्तरः

12. प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दीजिए –

(i) जल विभाजक का क्या कार्य है? एक उदाहरण दीजिए। 

उत्तरः

(ii) भारत में सबसे विशाल नदी द्रोणी कौन-सी है ?

उत्तरः

(iii) सिंधु एवं गंगा नदियाँ कहाँ से निकलती हैं?

उत्तरः

(iv) गंगा की दो मुख्य धाराओं के नाम लिखिए ? ये कहाँ पर एक-दूसरे से मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती हैं?

उत्तरः

(v) लंबी धारा होने के बावजूद तिब्बत के क्षेत्रों में ब्रह्मपुत्र में कम गाद (सिल्ट) क्यों है?

उत्तरः

(vi) कौन-सी दो प्रायद्वीपीय नदियाँ गर्त से होकर बहती हैं? समुद्र में प्रवेश करने के पहले वे किस प्रकार की आकृतियों का निर्माण करती हैं?

उत्तरः

(vii) नदियों तथा झीलों के कुछ आर्थिक महत्त्व को बताएँ ।

उत्तरः

3. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

(1) नीचे भारत की कुछ झीलों के नाम दिए गए हैं। इन्हें प्राकृतिक तथा मानव निर्मित वर्गों में बांटिए ।

(क) वूलर

(ख) डल

(ग) नैनीताल

(घ) भीमताल

(ड.) गोबिंद सागर

(च) लोकताक

(छ) बारापानी

(ज) चिल्का

(झ) सांभर

(य) राणा प्रताप सागर

(ट) निज़ाम सागर

(ठ) पुलिकट

(ड) नागार्जुन सागर

(ढ) हीराकुंड

उत्तरः

4. हिमालय तथा प्रायद्वीपीय नदियों के मुख्य अंतरों को स्पष्ट कीजिए।

उत्तरः

5. प्रायद्वीपीय पठार के पूर्व एवं पश्चिम की ओर बहने वाली नदियों की तुलना कीजिए।

उत्तरः

6. किसी देश की अर्थव्यवस्था के लिए नदियाँ महत्त्वपूर्ण क्यों हैं?

उत्तरः

मानचित्र कौशल

(i) भारत के मानचित्र पर निम्नलिखित नदियों को चिह्नित कीजिए तथा उनके नाम लिखिए – गंगा, सतलुज, दामोदर, कृष्णा, नर्मदा, तापी, महानदी, दिहांग ।

उत्तरः

(ii) भारत के रेखा मानचित्र पर निम्नलिखित झीलों को चिह्नित कीजिए तथा उनके नाम लिखिए – – चिल्का, सांभर, वूलर, पुलीकट तथा कोलेरू ।

उत्तरः

क्रियाकलाप

नीचे दी गयी वर्ग पहेली को हल करें 

नोट : पहेली के उत्तर अंग्रेजी के शब्दों में हैं।

उत्तरः

बाएँ से दाएँ

1. नागार्जुन सागर नदी परियोजना किस नदी पर है?

उत्तरः

2. भारत की सबसे लंबी नदी ।

उत्तरः

3. ब्यास कुंड से उत्पन्न होने वाली नदी । 

उत्तरः

4. मध्य प्रदेश के बैतुल जिले से उत्पन्न होकर पश्चिम की ओर बहने वाली नदी ।

उत्तरः

5. प. बंगाल का ‘शोक’ के नाम से जानी जाने वाली नदी ।

उत्तरः

6. किस नदी से इंदिरा गांधी नहर निकाली गयी है? 

उत्तरः

7. रोहतांग दर्रा के पास किस नदी का स्रोत है?

उत्तरः

8. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी ।

उत्तरः

ऊपर से नीचे

9. सिंधु नदी की सहायक नदी, जिस का उदगम हिमाचल प्रदेश में है।

उत्तरः

10. भ्रंश अपवाह होकर अरब सागर में मिलने वाली नदी ।

उत्तरः

11. दक्षिण भारतीय नदी, जो ग्रीष्म तथा शीत ऋतु दोनों में वर्षा का जल प्राप्त करती है।

उत्तरः

12. लद्दाख, गिलगित तथा पाकिस्तान से बहने वाली नदी।

उत्तरः

13. भारतीय मरुस्थल की एक महत्त्वपूर्ण नदी ।

उत्तरः

14. पाकिस्तान में चेनाब से मिलने वाली नदी ।

उत्तरः

15. यमुनोत्री हिमानी से निकलने वाली नदी।

उत्तरः