प्र श्न
1. एक अभिक्रिया में 5.3g सोडियम कार्बोनेट एवं 6.0g एसॉटिक अम्ल अभिकृत होते हैं। 2.2g कार्बन डाइऑक्साइड, 8.2g सोडियम
प्र
1. परमाणु द्रव्यमान इकाई को परिभाषित कीजिए।
2. एक परमाणु को आँखों द्वारा देखना क्यो संभव नहीं होता है?
प्र
1. निम्न के सूत्र लिखिए:
(1) सोडियम ऑक्साइड
(II) ऐलुमिनियम क्लोराइड
(III) सोडियम सल्फाइड
(IV) मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
2. निम्नलिखित सूत्रों द्वारा प्रदर्शित यौगिकों के
नाम लिखिए :
(1) ALISO)
(Ⅲ) CaCl
(Ⅲ) KSO
(iv) KNO
(v) CaCo
प्र
1. निम्न के सूत्र लिखिए:
(1) सोडियम ऑक्साइड
(II) ऐलुमिनियम क्लोराइड
(III) सोडियम सल्फाइड
(IV) मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
2. निम्नलिखित सूत्रों द्वारा प्रदर्शित यौगिकों के
नाम लिखिए :
(1) ALISO)
(Ⅲ) CaCl
(Ⅲ) KSO
(iv) KNO
(v) CaCO
प्र
1. निम्न यौगिकों के आण्विक द्रव्यमान का परिकलन कीजिए: HOCI, CO, CH, CH, CH, NH, एवं CHOH
2. निम्न यौगिकों के सूत्र इकाई द्रव्यमान का परिकलन कीजिए: ZnO, Na₂O एवं K,CO, CER
दिया गया है:
Zn का परमाणु द्रव्यमान = 65 u
Na का परमाणु द्रव्यमान = 23
K का परमाणु द्रव्यमान 3911
C का परमाणु द्रव्यमान = 12 u एव
• का परमाणु द्रव्यमान = 164 है।
अभ्यास
1. 0.24 g ऑक्सीजन एवं बोरॉन युक्त यौगिक के नमूने में विश्लेषण द्वारा यह पाया गया कि उसमें 0.096 g बोरॉन एवं 0.144 g ऑक्सीजन है। उस यौगिक के प्रतिशत संघटन का भारात्मक रूप में परिकलन कीजिए।
2. 3.0 g कार्बन 8.00g ऑक्सीजन में जलकर 11.00g कार्बन डाइऑक्साइड निर्मित करता है। जब 3.00 g कार्बन को 50.00 g ऑक्सीजन में जलाएँगे तो कितने ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड का निर्माण होगा? आपका उत्तर संयोजन के किस नियम पर आधारित होगा?
3. बहुपरमाणुक आयन क्या होते हैं? उदाहरण दीजिए।
4. निम्नलिखित के रासायनिक सूत्र लिखिए :
(a) मैग्नीशियम क्लोराइड
(b) कैल्सियम क्लोराइड
(c) कॉपर नाइट्रेट
(d) ऐलुमिनियम क्लोराइड
(e) कैल्सियम कार्बोनेट
5. निम्नलिखित यौगिकों में विद्यमान तत्वों का नाम दीजिए:
(a) बुझा हुआ चूना
(b) हाइड्रोजन ब्रोमाइड
(c) बेकिंग पाउडर (खाने वाला सोडा)
(d) पोटैशियम सल्फेट
6. निम्नलिखित पदार्थों के मोलर द्रव्यमान का परिकलन कीजिए:
(a) एथाइन, C₂H₂
(b) सल्फर अणु, S
(c) फॉस्फोरस अणु, P. (फॉस्फोरस का परमाणु द्रव्यमान = 31)
(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, HCI
(e) नाइट्रिक अम्ल, HNO