Chapter 6
शाम-एक किसान
कविता से
1. इस कविता मे शाम के दुश्य को किसान के रूप मे दिखाया सया हैं — वह एक रूपक हैं । इसे बनाने के लिए पाँच एकरूपताऔ की जोड़ी बनाए गए हे । उन्हे उपमा कहते हैं । पहली एकरूपता आकाश और साफे मे दिखाते हुए कविता आकाश और साफा’ वाक्यांश आया है । इसी तरह तीसरी एकरूपता नही और चाँदर मे दिखाए गई है, मानो नदी-चादर सी हो अब आप दुसरी, चोथी और पाँचवी एकरूपताऔ को खोजकर लिखिए ।
Answer
2. शाम का दुश्य अंपने घर की छत या खिड़की से देखकर बताइए –
क) शाम कब से शुरू हुई ?
Answer
ख) तब से लेकर सुरज डुबने मे कितना समय लगा ?
Answer
ग) इस बीच आसमान मे क्या-क्या परिवर्तन आए ?
Answer
3. मोर के बोलने पर कवि को लगा जैसे किसी ने कहा हो ‘ सुनते हो ‘ । नीचे दिए गए पक्षियो की बोली सुनकर उन्हे भी एक या दो शब्द मे बाँधिए
कबुतर कोआ मैना
तोता सील हंस
Answer
कविता से आगे
1. इस कविता को चित्रित करने के लुए किन-किन रंगो का प्रयोग करना होगा ?
Answer
2. शाम के समय मे क्या करते हैं ? पता लगाइए और लिखिए —
पक्षी खिलाड़ी फलवाले माँ
पेड़-पोधे पिताजी किसान बच्चे
Answer
3. हिंदी मे एक प्रसिद़् कवि सुमित्तानंदन पंत ने संध्या के वर्णन इस प्रकार किया है
सध्या के झुटपुट
बाँसो का झुटपुट
हे चड़क रही चिड़िया
टी-वी-टी टुट-टुट
Answer
उपर से यह कविता सवेस्वरयाल जी को कविता मे आपको क्या मुख्य अंतर लगा ? लिखिए >
Answer
अनुमान और कल्पना
1.शाम के बदले यदि आपको एक कविता सुबह के बारे मे लिषनी हो तो किन-किन चीजो को मदद लेकर अपनी कल्पना को ब्यक्त करंगे ? नीचे दिए गए कविता की पंक्तियो के आधार पर सोचिए –
पेड़ो के झुनझुने
वजने लगे
लुड़ुकती आ रही हैं
सुरज की लाल गैंद
उठ मेरी बेटी, सुबह हो गए
Answer
भाषा की बात
1. नीचे लिखी पंक्तियो मे रेखांकित शब्द को ध्यान से देखिए
क) घुटनो पर पड़ी है नदी चादर -सी ।
Answer
ख) सिमटा बैठा हे थेड़ो के गुल्ले-से ।
Answer
ग) पानी का परदा-सा मेरे आसपास था दिल रहा >
Answer
घ) मंडराना रहता था एक मरियल-सा कुत्ता आसपास
Answer
ड.) दिल है छोटा- सा छोटी सी आसा ।
Answer
च) घास पर कुटरती नन्ही -सी चिड़िया ।
Answer
इन पक्षियो का सा । सी का प्रयोग व्याकरण की दृष्टि से कैसे शब्दो के साथ हो रहा हैं ?
Answer
3. निम्नलिखित का शब्दों का प्रयोग आप किन सदंभो मे करंगे ? प्रत्येक शब्द के दो-दो वाक्य बनाइए
औधी
Answer
दहक
Answer
सिमटा
Answer