NCERT class 7 ( Vasant ) chapter 15। आक्ष्रम का अनुमानित व्यय। Hindi Medium

 Chapter 15 

आक्ष्रम का अनुमानित व्यय 

लेखा-जोखा 

1. हमारे हहाँ बहुत लोग खुद नही करके किसी पेशोवर कारीगर से करवाते हैं । लेकिन गांधीजी के पेशोवर काहीगरो के उपयोग औजार छेनी, हथीड़े, बसुले इत्यादि क्यो खरीदना चाहते होंगे ?

Answer 

2. सांधीजी ने अखिल भारतीय कंग्रेज सहित कई संस्थाओ व आंदोलनो का नेतुत्य किया । उनकी जीवनी यी उनपर लिखी गई किताबो से उन अंशो को चुनिए जिनसे हिसाब-किताब के प्रति गांधीजी की चुस्ती का पता चलता हैं ।

Answer 

3 मान लीजिए, आपको कोई बाल आश्रम खोलना हैं । इस बजट से प्रेरणा लेते हुए उसका अनुमानित बजट बनाइए । इस बजट मे दिए गए किन-किन मंदो पर आप कितना खर्च करना चाहेंगे । किन नयी मंदो को जोड़ना-हटाना चाहेंगे ?

Answer 

4. आपको कई बार लगता होगा कि आप कई छोटे-मोटे काम (जैसे- घर की पुताइ, दुध दुहना, खाट बुनना ) करना चाहे तो कर सकते हैं । एैसे कामो की सुची बनाइए , जिन्हे आप चाहकर भी नही सीख पाते । इसके क्या कारण रहे होंगे ? उन कामो की सुची भी बनाइए , जिन्हे आप सीखकर ही छोड़ेगें ।

Answer 

5  इस अनुमानित बजट को गहराई से पढ़ने के बाद आश्रम के उद्देशयो और कार्यप्रणाली के बारे मे क्या-क्या अनुमान लगाए जा सकते है ?

Answer 

भाभा की बात 

1. अनुमानित शब्द अनुमान और इन प्रत्यय जोड़कर बना हैं । इन प्रत्यय जोड़ने पर अनुमान का न नित मे परिवर्तित हो जाता हैं । नीचे इन प्रत्यय वाले कुछ और शब्द लिखे हैं । मुल शब्द पहचानिए और देखिए कि क्या परिवर्तन हो रहा हे — 

प्रमाणित  व्यथित द्रवित मुखरित 

 झकुत  शिक्षित मोहित  चर्चित 

Answer 

इन प्रत्यय की भाँति इक प्रत्यय से भी शब्द बनते है और तब शब्द के पहले अक्षर मे भी परिवर्तन हो जाता है, जैसे-सप्ताह + इक = साप्ताहिक । नीचे इक प्रत्यय से बनाए गए शब्द दिए गए हैं । इनमे मुल शब्द पहचानिए और देखिए कि क्या परिवर्तन हो रहा है— 

मौखिक  संवैधानिक प्राथमिक 

नैतिक   पौराणिक दैनिक 

Answer 

2. बैलगाड़ी और घोड़ागाड़ी शब्द दो शब्दो को जोड़ने से बने है । इसमे दुसरा शब्द प्रधान हैं , यानी शब्द का प्रमुख अर्थ दुसरे शब्द पर टिका है.। एैसे समास को तत्पुरष समास कहते हैं । एैसे छह शब्द और सोचकर लिखिए और समझिए कि उनमे दुसरा शब्द प्रमुख क्यो है?

Answer