NCERT class 7  ( Vasant ) chapter 14। संघर्ष के कारण मैं तुनुकमिजाज हो गया ः धनराज । Hindi Medium

 Chapter 14 

संघर्ष के कारण मैं तुनुकमिजाज हो गया ः धनराज 

साक्षात्कार से 

1. साक्षात्कार पढ़कर आपके मन मे धनराज को कैसी छवि उभरती हैं ? वर्णन कीजिए ।

Answer 

2, धनराज पिल्लै ने जमीन से उठकर आसमान का सितारा बनने तक की यात्रा तय की हैं । लगभग सो शब्दो से इस सफर का वर्णन कीजिए ।

Answer 

3. मेरी माँ ने मुझे अपनी प्रसिद्धि को विनम्रता से संभालने की सीख दी हैं धनराज पिल्लै का इस बात का क्या अर्थ है ?

Answer 

साक्षात्कार से आगे 

1. ध्यानचंद को हाँकी का जादुगर कहा जाता है । क्यो ? पता लगाइए ।

Answer 

2. किन विशोषताओ के कारण हाँकी भारत का राष्टीय खेल माना जाता है ?

Answer 

3. आप समाचार पत्तो, पत्रिकाऔ मे छपे हुए साक्षात्कार पढ़े और अपनी रूचि से किसी व्यक्ति को सुने, उसके बारे मे जानकारी प्राप्त कर कुछ प्रशन नैयार करे और साक्षात्कार लें ।

Answer 

अनुमान और कल्पना 

1. यह कोई जरुरी नही कि शोहरत पैसा भी साथ लेकर आएं — क्या आप धनराज पिल्लै की इस बात से सहमत हैं अपने अनुभव और बड़ी से बातचीत के आधार पर लिखिए ।

Answer 

2.  क) अपनी गलतियो के लिए माफी भाँगता आसान होता है या मुशिकल ?

Answer

ख) क्या आप और आपके आसपास के लोग अपनी गलतियो के लिए माफी माँग लेते हैं ?

Answer 

ग) माफी मांगना मुशकिल होता है या माफ करना ? अपने अनिभव के आधार पर लिखिए ।

Answer 

भाषा की वात 

1. नीचे कुछ शब्द लिखे है जिनमे अलग-अलग प्रत्ययो के कारण तारीक अंतर है > अंतर को समझाने के लिए इन शब्द का वाक्य मे प्रयोग कीजिए 

प्रेरणा  प्रेरक प्रेरित 

सभाव   सभावित सभवत 

उत्साह उत्साहित उत्साहबर्धक 

Answer 

2. तुनुकमिजाज शब्द तिनुक और मिजाज दो शब्द के मिलने से बना हैं । क्ष्रमिक तनिक और तुनुक एक ही शब्द के भिन्न रूप है । इस प्रकार का रूपांतर दुसरे शब्द मे भी होता है, जैसे बादल, बादर, बदरा, बंदरिया , मथुर, मथुरा, मोर, दर्पण, दर्पण दरपन । शब्दकोष को सहयायता लेकर एक ही शब्द के दो या दो से अधिक रूपो की खोजिए । कम से कम चार शब्द और इनके अन्य रूप लिखिए । 

Answer 

3. हर खेल के अपने नियम, खेलने का तीर तरीके और अपनी शब्दवली हौती है । जिस खेल मे आपको रूचि हो उससे संबधित कुछ शब्द को लिखिए , जैसे-फुटवल के खेल मे सबंधित शब्द है गोल, बैकिंग पासिंग बुट इत्यादि ।

Answer