Chapter 13
वीर कुँवर सिंह
निबंध से
1. वीर कुँवर सिंह के व्यक्तित्व को कौन-कौन भी विशोषताऔ मे आपको प्रभावित किया ?
Answer
2. कुँवर सिंह को बचपन मे किन कामो मे मजा आता था ? क्या उन्हे उन कामो मे स्वतंत्रता सेनानी बनने मे कुछ मदद मिली ?
Answer
3. साम्रदायिक संदभाव से कुँवर सिंह की गहरी आस्था भी पाठ के आधार पर कथन की पुष्टि कीजिए ।
Answer
4. पाठ मे किन प्रसंगो से आपको पता चलता है कि कुँवर सिंह साहसी, उदार एंव स्वाभिमानी व्यक्ति थे ?
Answer
5. आमतोर पर मैले मनोरंजन, खरीद फरोस्त एंव मैलजोल के लिए होते हैं য वीर कुँवर सिंह ने मैले का उपभोग किस रूप मे किया ?
Answer
निबंध के आगे
1. सन 1857 के आंदोलन मे भाग लेनेवाले किन्ही चार सेनानियो पर दो-दो वाक्य लिखिए ।
Answer
2. सन 1857 के क्रारिकरियो से संबधित गीत बिभिन्न भाषाऔ और बोलियो मे गाए जाते हैं । एैसे कुछ गीतो को संकलित कीजिए ।
Answer
अनुमान और कल्पना
1. वीर कुँवर सिंह का पढ़ने के साथ-साथ कुशती और घुड़सवारी मे अधिक मन लगाता था । आपको पड़ने अलावा और किन-किन गतिविधियो या कामो मे खुब मजा आता हैं ? लिखिए ।
Answer
2. सन 1857 मे अगर आप 12 बर्ष के होते तो क्या करते ? कल्पना करके लिखिए ।
Answer
3. अनुमान लगाइए, स्वाधीनता की योजना बनाने के लिए सोनपुर के मेले को क्यो चुना गया होगा ?
Answer
भाषा की वात
1. आप जानते है कि किसी शब्द को बहुवचन मे प्रयोग करने पर उसकी बंधनी मे बदलाव आता हैं । जैसे-सेनानी एक व्यक्ति के लिए प्रयोग करते है और सेनानियो एक से अधिक के लिए सेनानी शब्द को बर्तनी मे बदलाव यह हुआ है कि अंत के वर्ण ‘नी’ की मात्रा दीर्घ ी ( ई) से हस्व ि (इ) हो गई है । एैसे शब्दो को , जिनके अंत से दीर्घ इकार होता है । बहुवचन बनाने पर यह इकार हो जाता हे, यदि शब्द के अंत मे दीर्घ इकार होता हैं । यदि शब्द के अंत मे हस्व इकार होता हे, तो उसमे परिवर्तन नही होता जैसे-दृष्टि से दृष्टियो
Answer
नीचे दिए गए शब्दो का बचन बदलिए
नीति जिम्मेदारिया सलामी
स्थिति स्वाभिमानियो गोली
Answer