NCERT class 7 (Vasant) chaptar 4। मिठाईवाला। HIndi Medium

 Chapter 4 

 मिठाईवाला 

कहानी मे 

1. मिठाईवाला अलग-अलग चीजे क्यो बेचता था और महीनो बाद क्यो आना था ? 

Answer 

2. मिठाईवाला मे वे कोन से गुण थे जिनकी बजह से बच्चे तो बच्चे, बड़े भी उसकी और खिचे चले आते थे ?

Answer 

3. विजय बाबु एक ग्राहक थे और मुरलीवाला एक बिक्रेता । दोनो अपने-अपने पक्ष के समर्थन मे क्या तर्क पेश करते हैं ।

Answer 

4. खिलोनेवाले के आने पर बच्चो की क्या प्रतिक्रिया होती थी ?

Answer 

5. रोहिणी को मुरलीवाले के स्वर से खिलोनेवाले का स्मरण क्यो हो आया ?

Answer 

6. किसकी बात सुनकर मिठाईवाला भावुक हो गया था ? उसने इन स्वयसाथी को अपनाने का क्या कारण बताया ?

Answer 

7. ‘अव इस बार ये पैसे न लुंगा’ कहानी के अंत मे मिठाईवाला ने एसा क्यो कहा ?

Answer 

8. इस कहानी मे रोहिणी चिक के पीछे से बान करती हैं । क्या आज भी औरते चिक के पीछे से बात करती है ? यदि करती है तो क्यो ? आपको राय मे क्या यह सही हैं ?

Answer 

कहानी मे आगे 

1. मिठाईवाले के परिवार के साथ क्या होआ होगा ? सोचिए और इस आधार पर एक और कहानी बनाइए ?

Answer 

2. हट-मेले शादी आदि आयौजनो मे कौन-कौन सी चीजे आपको सबसे ज्यादा आकर्षित करती हे ? उनको सजाने-बनाने मे किसका हाथ होगा ? उन चेहरोके बारे मे लिखिए ?

Answer 

3. इस कहानी मे मिठाईवाला दुसरी को प्यार और खुशी देकर अपना दुख कम करता है ? इस मिजाज को और कहानियाँ ,कविताँए ढुढ़िए और पढ़िए য

Answer 

अनुमान और कल्पना 

1. आपको गलियो मे कई अजनबी फेरीवाले आते होंगे । आप उनके बारे मे क्या-क्या जानते है ? अगली बार जब आपको गली मे कोई फेरीवाला आए तो उससे बातचीत कर जानने की कोशिश कीजिए ।

Answer 

2. आपके माता-पिता के जमाने से लेकर अब तक फेरी की आवाजो मे केसा बदलाव आया है ? बड़ों से सुछकर लिखिए ।

Answer 

3. क्या आपको लगता हे कि- वक्त के साथ फेरी के स्वर कम हुए है ? कारण लिखिए ।

Answer 

भाषा की बात 

1. मिठाईवाला बोलनेवाली गुड़िया 

उपर ‘वाला ‘, का प्रयोग है । अब बताइए कि 

क) ‘वाला ‘ से पहले आनेवाले शाब्द संझा , सर्वनाम, विशेषण आदि मे से क्या है য

Answer 

ख) उपर लिखे वाक्योशे मे उनका क्या प्रयोग है ?

Answer 

2. अच्छा मुझे ज्यादा वक्त नही , जल्दी से दो ठो निकाल दो । ” 

Answer 

उपयुक्त वाक्य मे ‘ठो ‘ के प्रयोग ऐर ध्यान दीजिए ? पुर्वी उंतर प्रदेश ऐर बिहार की भाषाऔ से इस शब्द का प्रयोग सख्यावाची शब्द के साथ होता है, जैसे भोजपुरी मे एक ठो लड़का, चार ठे आलु, तीन ठे बदुली ।

Answer 

एैसे शब्दो का प्रयोग भारत की कई अन्य भाषाऔ ? बोलिये मे भी होता है? कक्षा मे पता कीजिए कि किस-किस को भाषा-बोली मे एैसा हैं। इस पर सामुहिक बातचीत कीजिए । 

Answer 

3. ” वे भी जान पड़ता है, पार्क मे खेलने निकल गए हैं ।

Answer 

” क्यो भाई, किस तरह देते हो मुरली ?” \

Answer 

दादी, चुन्नु-मुन्नु के लिए मिठाई लेती हैं । जरा कमरे मे चलकर ठहराऔ । ” 

Answer 

भाषा के ये प्रयोग आजकल पड़ने-सुनने मे नही आते । आप ये बाते कैसे कहंगे ।

Answer 

कुछ करने की 

1. फेरीवालो की दिनचयाँ कैसी होती होगी ? उनका घर-परिवार कहाँ होगा ? उनकी जिंदगी मे किस प्रकार की समस्याएँ और उतर-चड़ाव आते होगे ? /यह जानने के लिए तीन-तीन के समूह मे छात्र-छात्राएँ कुछ प्रशन तैयार करे और फेरीवाला से बातचीत करे । प्रत्येक अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े फेरीवालों से बात करे ?

Answer 

2. इस कहानी की पड़कर क्या आपको यह अनुभुति हुई कि प्यार और खुशी देने से अपने मन का दुख कम हो जाता हैं ? समुह मे बातचीत कीजिए ।

Answer 

3. अपनी कल्पना की मदद से मिठाइवाले का चित्र शब्दो के माध्यम से बनाइए ।

Answer