Chapter-1
समानता
1. लोकतंत्र मेंसार्वभौमिक वयस्क मताधिकार क्यों महत्त्वपर्णू है?
उत्तरः
2. बॉक्स में दिए गए संविधान के अनचु्छेद 15 के अंश को पनः पढ़िए और दो ऐसे तरीके बताइए, जिनसे यह अनचु्छेद असमानता को दरू करता है?
उत्तरः
3. “काननू के सामने सब व्यक्ति बराबर हैं” इस कथन सेआप क्या समझते हैं? आपके विचार से यह लोकतं त्र मेंमहत्त्वपर्ण क्यों है?
उत्तरः
4. दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 , के अनसारु उनको समान अधिकार प्राप्त हैं और समाज में उनकी परीू भागीदारी संभव बनाना सरकार का दायित्त्व है। सरकार को उन्ह निें :शलु्क शिक्षा देनी है और विकलांग बच्चों को स्कूलों की मखु्यधारा मेंसम्मिलित करना है। काननू यह भी कहता है कि सभी सार्वजनिक स्थल, जैसे– भवन, स्कूल आदि मेंढलान बनाए जाने चाहिए, जिससे वहाँ विकलांगों के लिए पहुँचना सरल हो।
चित्र को देखिए और उस बच्चे के बारे में सोचिए, जिसे सीढ़ियों से नीचे लाया जा रहाहै। क्या आपको लगताहै कि इस स्थिति मेंउपर्युक्र्युत काननू लागू किया जा रहाहै? वह भवन में आसानी सेआ-जा सके ,उसके लिए क्या करना आवश्यक है? उसेउठाकर सीढ़ियों से उतारा जाना, उसके सम्मान और उसकी सरुक्षा को कै से प्रभावित करता है?
उत्तरः