1. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।
(क) जिस प्रतिबिंब को पर्दे पर न प्राप्त किया जा सके, वह ____________ कहलाता है।
(ख) यदि प्रतिबिंब सदैव आभासी तथा साइज़ में छोटा हो, तो यह किसी उत्तल ____________ द्वारा बना होगा।
(ग) यदि प्रतिबिंब सदैव बिंव के साइज का बने तो दर्पण ____________ होगा।
(घ) जिस प्रतिबिंब को पर्दे पर प्राप्त किया जा सके, वह ____________ प्रतिबिंब कहलाता है।
(च) अवतल ____________ द्वारा बनाया गया प्रतिबिंब पर्दे पर प्राप्त नहीं किया जा सकता।
2. निम्नलिखित वक्तव्य ‘सत्य’ है अथवा ‘असत्य’
(क) हम उत्तल दर्पण से आवर्धित तथा सीधा प्रतिबिंब प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तरः
(ख) अवतल लेंस सदैव आभासी प्रतिबिंब बनाता है।
उत्तरः
(ग) अवतल दर्पण से हम वास्तविक आवर्धित तथा उल्टा प्रतिबिंब प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तरः
(घ) वास्तविक प्रतिबिंब को पर्दे पर प्राप्त नहीं किया जा सकता।
उत्तरः
(च) अवतल दर्पण सदैव वास्तविक प्रतिबिंब बनाता है।
उत्तरः
3. कॉलम A में दिए गए शब्दों का मिलान कॉलम B के एक अथवा अधिक कथनों से कीजिए-
कॉलम A कॉलम B
(क) समतल दर्पण (i) आवर्धक लेंस की भाँति उपयोग होता है।
(ख) उत्तल दर्पण (ii) अधिक क्षेत्र के दृश्य का प्रतिबिंब बना सकता है।
(ग) उत्तल लेंस (iii) दंत चिकित्सक दांतों का आवर्धित प्रतिबिंब देखने के लिए उपयोग करते हैं।
(घ) अवतल दर्पण (iv) उल्टा तथा आवर्धित प्रतिबिंब बना सकता है।
(च) अवतल लेंस (v) प्रतिबिंब सीधा तथा बिंब के साइज का प्रतिबिंब बनाता है।
(vi) सीधा तथा बिंब के साइज से छोटा प्रतिबिंब बनाता है।
उत्तरः
4. समतल दर्पण द्वारा बने प्रतिबिंब के अभिलक्षण लिखिए।
उत्तरः
5. अँग्रेजी या अन्य कोई भाषा, जिसका आपको ज्ञान है, की वर्णमाला के उन अक्षरों का पता लगाइए, जिनके समतल दर्पण में बने प्रतिबिंब बिल्कुल अक्षरों के सदृश्य लगते हैं। अपने परिणामों की विवेचना कीजिए।
उत्तरः
6. आभासी प्रतिबिंब क्या होता है? कोई ऐसी स्थिति बताइए, जहाँ आभासी प्रतिबिंब बनता हो।
उत्तरः
7. उत्तल तथा अवतल लेंसों में दो अंतर लिखिए।
उत्तरः
8. अवतल तथा उत्तल दर्पणों का एक-एक उपयोग लिखिए?
उत्तरः
9. किस प्रकार का दर्पण वास्तविक प्रतिबिंब बना सकता है?
उत्तरः
10. किस प्रकार का लेंस सदैव आभासी प्रतिबिंब बनाता है?
उत्तरः
प्रश्न संख्या 11 से 13 में सही विकल्प का चयन कीजिए—
11. बिंब से बड़े साइज़ का आभासी प्रतिबिंब बनाया जा सकता है?
(i) अवतल लेंस द्वारा
(ii) अवतल दर्पण द्वारा
(iii) उत्तल दर्पण द्वारा
(iv) समतल दर्पण द्वारा
उत्तरः
12. डेविड अपने प्रतिबिंब को समतल दर्पण में देख रहा है। दर्पण तथा उसके प्रतिबिंब के बीच की दूरी 4m है। यदि वह दर्पण की ओर 1 m चलता है, तो डेविड तथा उसके प्रतिबिंब के बीच की दूरी होगी-
(i) 3m
(ii) 5m
(iii) 6m
(iv) 8m
उत्तरः
13. एक कार का पश्च दृश्य दर्पण समतल दर्पण है। ड्राइवर अपनी कार को 2m/s की चाल से ‘बैक’ करते समय पश्च दृश्य दर्पण में अपनी कार के पीछे खड़े (पार्क किए हुए) किसी ट्रक का प्रतिबिंब देखता है। ड्राइवर को ट्रक का प्रतिबिंब जिस चाल से अपनी ओर आता प्रतीत होगा, वह है-
(i) 1 m/s
(ii) 2m/s
(ii) 4 m/s
(iv) 8m/s
उत्तरः