NCERT Class 7 Hindi Chapter 2 Answer | एनसीईआरटी कक्षा 7 हिंदी अध्याय 1 उत्तर | Book name ( Vasant )

Chapter 2

हिमालय की बेटियाँ

लैख मै

  1. नदियौ कौ माँ मानने कौ परंपरा हमारे यहाँ काफी पुरानी हे । लेकिन लैषक नागार्जुन उन्हे और किन रुपौ मे देखने है ?

Answer

  1. सिंधु और बह्मपुत्र की क्या विशेषताएँ बताई गई है ?

Answer

  1. काका कालेलकर ने नदियौं का लैकमाता क्यो कहा हैं ?

Answer

  1. हिमालय की मात्रा में लेखक ने किन-किन को प्रशंसा की है ?

Answer

लेख से आगे

  1. नदियो और हिमालय पर अनेक कवियो नै कविताएँ लिखी है । उन कविताऔ का चयन कर उनकी तुलना पाठ मै निहित के बर्णन मे कीजिए ।

Answer

  1. गौपालसिंह नेपाली की कविता ‘ हिमालय और हम ‘ रामधारी सिंह ‘ दिनकर ‘की कविता हिमालय ‘ तथा जयशंकर प्रसाद की कविता ‘ हिमालय कै आँगन मै पढिए और तुलना कीजिए ।

Answer

  1. यह लेख 1947 मे लिखा लया था । तब से हिमालय से निकलनेबाली नदियो मे क्या-क्या बदलाव आए है ?

Answer

  1. अपनै संस्कुत शिक्षक सैे पुछिए कि कालीदास ने हिमालय को देवात्मा क्यों कहा है ?

Answer

अनुमान और कल्पना

  1. लेखक ने हिमालय सै निकलनैवाली नदियों को ममता भरी आँखो सै देखतै हुए उन्हें हिमालय की नदियों कहै है । आप उन्हे क्या कहना चाहेंगे ? नदियो की सुरक्षा के लिभ कैन-कैन सै कार्य हो रहे है ? जानकारी प्राप्त करे ऐर अपना सुझाब दै ।

Answer

  1. नदियो से होनेबाले लाभो कै विषय मे चर्चा कीजिए और इस विषय पर बीस पक्तियों का एक निबध लिखिए ।

Answer

भाषा की बात

  1. अपनी बात कहते हुए लेखक नै अनेक समानताएँ प्रस्तुत की है । एैसी तुलना सै अर्थ अधिक स्पष्ट एंव सुन्दर बन जाता है । उदाहरण —

बसंत भाग -2

क) संभ्रात महिला की भाँति वे प्रतीत हेोती भी ।

Answer

ख) माँ और दादी, मौसी और मामी की गोद की तरह उनकी धारा मै ढुवकियाँ लगाया करता ।

Answer

अन्य पाठों से एेसे पाँच तुलना त्मक प्रयोग निकालकर कक्षा मै सुनाइए और उन सुंदर प्रयोगोंको काँपी मै भी लिखिए ।

Answer

  1. निर्जीव बस्तुओ को मानब-संबंधी नाम देने से निर्जीब बस्तुएँ भी मानो जीवित हो उठती हैं । लैखक ने इस पाठ में कइ स्थानों पर ेएैसे प्रयोग किए हैं , जैसे

(क) परंतु इस बार जब मै हिमालय के कंधे पर चड़ा तो ये कुछ में सामने थी ।

Answer

(ख) काका कालेलकर ने नदियों को लोकमाता कहा है ।

Answer

पाठ से इसी तरह के और उदाहरण देखिए

  1. पिछली कक्षा मे आप विशेषण और उसके भेदो ं मै परिचय प्राप्त कर नीचे दिए गए विशोषण ( संझा) का मिलान कीजिए बिशेषण विशैस्य संभ्रात बर्ष चंचल जंगल समतल महिला घना नधियाँ मुसलधार आँगन
  2. द्रंद्र समास के दोनो पद प्रधान होते हैं । इस समास मे : और ‘, शब्द का लोप हो जाता हैं । जैसे राजा-रानी द्रंद्र समास है जिसका अर्थ है राजा ऐर रानी । पाठ मे कइ स्थानो पर द्रंद्र समासो का प्रयास किया गया हैं । इन्हे खोजकर बर्णमाला क्रम ( शब्दकोष -शैली ) मे लिखिए ।

Answer

  1. नदी को उलटा लिखने से दीन होता हैं जिसका अर्थ होता हैं गरीब । आप थी पाँच ऐसे शब्द लिखिए जिसे उलटा लिखने पर सार्थक शब्द बन जाए । प्रत्येक शब्द के आगे संझा का नाम भी लिखिए । जैसे नदी-दीन (भाववाचक संझा ) ।

Answer

  1. समय के साथ भाषा बदलती हैं । शब्द बदलते हैं ैर इनके रुप बदलते हैं । जैसे-बेतवा नदी के नाम का दुसरा रुप ‘ वेत्रवती ‘ हैं । नीचे दिए गए शब्दो मे से ढुंढकर इन नामो के अन्य रुप लिखिए

सतलुज रोपड़ बिपाशा बितस्ता

झेलम चिनाब रुंगपुर शतहम

अजमेर बनारस अजयमेर बानारसी

Answer

  1. ‘उनके ख्याल मे शायद ही यह बात आ सके कि बुढ़े हिमालय बच्चियाँ बनकर ये कैसे खेला करती

उपर्युक्त पंक्ति मे ; ही ‘ के प्रयोग की और ध्यान कीजिए । ‘ ही ‘ वालो बाक्य नकारात्मक अर्थ दे रहा हैं । इसीलिए ;ही ‘ वाले वाक्य मे कही गई बात को हम ैसे भी कह सकते हैं -उनके खयाल मे शायद यह बात ना आ सके
Answer

   इसी प्रकार नकारात्मक प्रशनवाचक वाक्य कइ बार ; नही ' के अर्थ मे इस्तेमाल नही होते हैं, जैसे महात्मा-गांधी को कोन-नही जानता ? दोनो प्रकार के वाक्यों के समान तीन-तीन उदाहरण सोचिए और इस दृष्टि मे उनका  विशलेषण कीजिए ।

     Answer