chapter: 4
गुब्बारे पर चीता
1. कहानी से
क) हेडमास्टर साहब ने बच्चों को सरकस में जाने से क्यों मना किया होगा ?
ख) सरकस के बारे में कौन–कौन सी अफ़वाहें फैली हुई थीं ?
ग) बलदेव सरकस में जाकर निराश क्यों हो गया ?
घ) बलदेव और चीता दोनों गुब्बारे पर ऊपर उठते जा रहे थे। फिर भी चीते ने बलदेव को कोई नुकसान क्यों नहीं पहुँचाया ?
ङ) कहानी के इस वाक्य पर ध्यान दो–
“इतने में उसे एक बड़ा भारी गुब्बारा दिखाई दिया” तुम्हें क्या लगता है कि गुब्बारा भारी होता है ? लेखक ने उसे भारी क्यों कहा है ?
2. सोचो और बताओ
क) गुब्बारे में से हवा निकलने पर वह नीचे क्यों आने लगता है ?
ख) स्कूल में तुम्हें क्या–क्या करने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है ?
ग) क्या तुमने अपने आस–पास के जानवरों की दुर्दशा देखी है? उसके बारे में बताओ ।
घ) सरकस में जानवरों के करतब दिखाए जाते हैं। उनके प्रति क्रूरता बरती जाती है। क्या ऐसे सरकस को मनोरंजन का साधन माना जा सकता है? सरकस को स्वस्थ मनोरंजन का साधन बनाने के लिए क्या किया जाना चाहिए ?
3. मुहावरे
नीचे लिखे वाक्य पढ़ो। उनमें इस्तेमाल हुए मुहावरों को अपने ढंग से इस्तेमाल करके कुछ और वाक्य बनाओ।
क) बलदेव के तो होश उड़े हुए थे।
ख) बलदेव के दिल में जो बात बैठ जाती; उसे पूरा करके ही छोड़ता।
ग) वह इतना डरा कि उसके हाथ–पाँव फूल गए।
घ) ऐसा लगा जैसे किसी ने चीता का खून चूस लिया हो।
ङ) बलदेव का दिल काँप उठा।
4. तुम्हारी बात
क) तुम्हारे स्कूल से भागने के कौन–कौन से बुरे परिणाम हो सकते हैं?
ख) किसी चीज के प्रचार के लिए विज्ञापन का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
ग) तुम भी सड़क सुरक्षा, प्रदूषण और शिक्षा के बारे में विज्ञापन बनाकर अपने मित्र को दिखाओ तथा पूछो कि उसे तुम्हारा विज्ञापन पसंद आया या नहीं। कारण भी पूछो।
5. समझाो
अजीब–अजीब हिसाब–किताब
धीर–धीरे जब–तब
अभी–अभी खेल–तमाशा
ज्यों–ज्यों भूख–प्यास
चूर–चूर हड्डी–पसली