Class 7 Hindi | Chapter 14 | आओ, स्कुल चलें | MCQs Question Answer Assamese Medium |

Chapter 14

 आओ, स्कुल चलें

1।  पीपल के पेड़ के नीचे क्या बैठी थी?

पंचायत

आदमी

औरत

Answer: पंचायत

2। पहले गाँव में क्या नहीं था?

स्कूल

पंचायत

बाजार

Answer: स्कूल

3। किस की कोशिश के बाद गाँव में स्कूल हो गया?

पंचायत

गाँव बाची की

गाँव की

Answer: पंचायत

4। सरकार ने ‘शिक्षा का अधिकार’ कानून के अनुसार कितने साल से कितने साल तक सभी बच्चों के लिए मुफ्त तथा अनिवार्य पढ़ाई की व्यवस्था की है।

4 साल से 14 साल तक

6 साल से 14 साल तक

5 साल से 15 साल तक

Answer: 6 साल से 14 साल तक

5। पढ़ने का अधिकार किस को है?

लड़का को

सड़की को

सबको

Answer: सबको

6। बाजार किस दिन हो ती है?

सोमवार

रविवार

बुधवार

Answer: रविवार

7। कहा पर भीर थी?

गाँव मे

बाजार मे

स्कुल मे

Answer: स्कुल मे

8। जागरुक शब्द का अर्थ क्या है?

सचेत

सलाह

पास

Answer: सचेत

9। इम्तहान शब्द का अर्थ क्या है?

भाग्य

परिवेश

परीक्षा

Answer: परीक्षा

10। किस्मत शब्द का अर्थ क्या है?

भाग्य

परीक्षा

सलाह

Answer: भाग्य

11। स्कूल खुलने के बाद गाँव के लोग केसी थी ?

खुश थे

दुखी थे

कुछ भी नही

Answer: खुश थे

12। पंचायत किस बात लेकर चिंतित थी ?

की सड़कें खराब हैं

बच्चे स्कुल नहीं जाते

चिंतित ही नही थी

Answer: बच्चे स्कुल नहीं जाते

13। लोगों में जागरुकता लाने के लिए पंचायत ने क्या किया ?

नाटक

मिटिगं

बिहू

Answer: नाटक

14। टोली के सब लोग किया करने लगे ?

गाने लगे

नाचने लगे

नाटक करने लगे

Answer: गाने लगे

15। बिटवा किया करती थी?

स्कुल पढ़ती

घर पर रहती

मोटर गैरज में रहती

Answer: मोटर गैरज में रहती

16। बच्चो को कहा भेजना चाहिए ?

स्कुल पर

काम पर

घर पर ही रखना चाहिए

Answer: स्कुल पर

17।’ हाँ,  में कल से ही बबुआ को फिर स्कूल भेज दूँगा ‘– यह बाक्य किसने कहा ?

संध्या ने

गोपाल बाबू ने

एक आदमी ने

Answer: एक आदमी ने

18। पढ़ाई ही बेटी का असली——-है ?

गहना

फाईदा

कुछ फाईदा नही

Answer: गहना

19। आजकल स्कूल में बच्चे को केसे पढ़ाते है ?

मार-पीत से

नाटक से

खेल-खेल से

Answer: खेल-खेल से

20। पंचायत ने जो नाटक किया गाँव वाले को इसका असर परा या नही ?

परा

नही

इनमे से कोइ भी नही

Answer: परा