बिंदु-बिंदु विचार
अध्याय-3
1. बिंदु-बिंदु विचार पाठ के लेखक हैं ?
उत्तरः रामानंद दोषी।
2. मुन्ना को कौन बुला रहा हैं?
उत्तरः मुन्ना को मित्र ने बुला रहा हैं।
3. मेज के पास पहुचकर बिटिया किया करती है ?
उत्तरः मेज के पास पहुचकर बिटिया निशान लगाकर किताब बंद कर देती हैं।
4. हिंदी में पाठ का अर्थ क्या हैं?
उत्तरः हिंदी में पाठ का अर्थ है- शुचिता देवत्य की छोटी बहन हैं।
5. मुन्ना कौनसा पाठ पढ़ रहा था?
उत्तरः मुन्ना ने क्लीनलीनेस इज नेक्स्ट दु गॉडलीनेस पाठ पढ़ रहा था।
6. मुन्ना को किसलिए बुला रहे थे?
उत्तरः मुन्ना को खेलने के लिए बुला रहे थे।
7. कमरे में कौन आई?
उत्तरः कमरे में बिटिया आई।
8. प्रवचन और क्या बौने हो गए हैं ?
उत्तरः प्रवचन और अध्ययन बौने हो गए हैं।
9. गीला कपड़ा लाकर क्या पोंछती हैं ?
उत्तरः गीला कपड़ा लाकर स्याही के दाग पोंछती हैं।
10. किसने सबको छोटा कर दिया है?
उत्तरः एक लकीर ने सबको छोटा कर दिया है।
11. कौनसी चीज कही नही मिली ?
उत्तरः पारसमणि कही नही मिलती।
12. बाहर निकलने से पहले क्या करना चाहिए ?
उत्तरः बाहर निकलने से पहले दा-धब्बों को पोंछना चाहिए।
13. दा-धब्बे कैसे पड़ गए ?
उत्तरः दा-धब्बे असावधानी से पड़ गए।
14. सोने जिसके पास है वह किया करती है ?
उत्तरः सोने जिसके पास है, उसे मद से मरता है।
15.सोने में कितनी बुराई है ?
उत्तरः सोने में जितनी अच्छाई हैं उतनी बुराई भी है।
16.पारसमणि के स्पर्श से क्या बनाया जा सकता हैं ?
उत्तरः पारसमणि के स्पर्श से लोहे को सोना बनाया जा सकता हैं।
17. इंसान के भीतर कौनसी मणि हैं ?
उत्तरः इंसान के भीतर स्पर्शमणि हैं।
18. इंसान सोने को क्या करता है ?
उत्तरः इंसान सोने को हार बनाता हैं ओर अंगुठी बनाता है।
19. हम वास्तव में तुमारे समक्ष- होना चाहते हैं.वाक्य को पूरा करो—-
उत्तरः हम वास्तव में तुमारे समक्ष श्रद्धानत होना चाहते हैं ।
20. किया सोना हमारे शरीर के अच्छा हैं ?
उत्तरः नही।
21. सात समंदर की भाषा किया है ?
उत्तरः सात समंदर की भाषा अंग्रेजी है।
22. बिटिया किया नहीं पढ़ती ?
उत्तरः बिटिया अंग्रेजी नहीं पढ़ती।
23. आचरण की एक लकीर ने सबको किया कर दिया है ?
उत्तरः आचरण की एक लकीर ने सबको छोटा कर दिया है।
24. शुद्ध सोने का वास किस समाज में संभव है ?
उत्तरः शुद्ध सोने का वास शुद्ध व्यक्ति और शुद्ध समाज में ही संभव है।
25. सोने जिसके पास नहीं होता वह किया करती है ?
उत्तरः सोने जिसके पास नहीं है, उसे लोभ से त्रस्त रखता है।
Author By- Janmoni Hazarika
Post ID: DABP005422