कर्त्तव्य
Chapter-9
1. इस पाठ में बताए गये सही कामों में आगे ✔ चिह्न लगाओ:
(क) प्रातःकाल उठो । ( )
उत्तरः ✔
(ख) साफ सुथरे कपड़े पहनो । ( )
उत्तरः ✔।
(ग) नाखून बढ़ाया करो । ( )
2. बताओ :
(क) बिछावन से उठकर तुम कौन-कौन से काम करते हो?
उत्तरः बिछावन से उठर मैं मुँह-हाथ धोकर पढ़ती हुँ और उसके वाद चाय पीती हुँ।
(ख) मित्रों की मदद कब और किस तरह करोगे ?
उत्तरः मित्रों की मदद हमेशा तन से मन से खुश होकर उनके जो भी काम पड़े हँसकर करूँगा।
(ग) खेलने और सोने का समय कब है ?
उत्तरः पढ़ने के बाद अपने पुस्तकों को घर पर रखकर खेलने का समय है और खेलने के बाद घर लौटकर पाठ पढ़के खाना खाने के बाद सोना का समय है।
3. वाक्यों में प्रयोग करो:-
सहपाठी, तन से, बड़ों का, खाना ।
उत्तरः
सहपाठीः आकाशऔर मृन्मय दोनो सहपाठी है।
तन सेः हमेशा दूसरो की मदद तन से खुश होकर करना चाहिए।
बड़ों काः हमेशा बड़ों का कहना मानना चाहिए।
खानाः रात को खाना खाने का बाद सो जाना चाहिए.
Question Type- Bikash Bora
Answer Type: Chinmay Kakati