मेहनत से ही धन
Lesson-3
अभ्यास
1 . निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
(क) किसान के लड़के कैसे थे ?
उत्तरः किसान के लड़के आलसी और निकम्मे थे।
(ख) किसान ने अपने लड़कों से क्या कहा ?
उत्तरः किसान ने अपने लड़कों से कहा- मेरे प्यारे बच्चों। मैं शीघ्र ही मरने वाला हूँ। कुछ ही समय बाद मैं चल बसूँगा। मैंने अपना सारा धन खेत में गाड़ रखा है। मेरे मरने के बाद उसे खोदकर तुम चारों आपस में बाँट लेना।
(ग) लड़के खेत क्यों खोदने लगे ?
उत्तरः लड़के खेत इसलिए खोदने लगे क्येंकि उनके पिताजी ने मरने से पहले कहाँ था कि खेत में उन्होंने धन छुपाय था।
( घ ) किसान के बेटे दु : ख और क्रोध से क्यों भर गये ?
उत्तरः किसान के मरने के बाद लड़कों को धन की जरुरत हुई। वे खेत में गये और खोदने लगे। लेकिन खेतों में धन तो क्या एक पैसा भी न मिला। दु:ख और क्रध से भरे चारों बेटे अपने घर लौटैं।
(ड.) खेत खोदने का क्या लाभ हुआ ?
उत्तरः खेत खोदने का लाभ यह हुआ कि उस वर्ष उनके खेत में बड़ी अछी फसल तैयार हुई।
(च) खेतों से काफी धन कमाकर किसान के बेटों ने क्या अनुभव किया ?
उत्तरः खेतों से काफी धन कमाकर किसान के बेटों ने अनुभव किया कि मेहनत से ही धन मिलता है।
(छ) इस कहानी से तुम्हें क्या शिक्षा मिलती है ?
उत्तरः इस कहानि से मुझे ये शिक्षा मिलती है कि परिश्रम करने से ही धन मिलता है। न की आलसी और निकम्मे होने नहों से।
(ज) यह कहानी अपने शब्दों में लिखो ।
उत्तरः एक किसान के चार बेटे थे। वे चारों बहत आलसी और निकम्मे थे। वे दिन भर लड़ते, खेलते और दिन भर गप लड़ाने में ही अपना समय बिता देते थे। किसान बूढ़ा हो गया। एक बार किसान बीमार हो गया। डॉक्टर हर दिन दवा दे जाता था। किसान समझ गया की अब वह मरने वाला है। इसलिए किसान ने सभी लड़के को बुलाया और कहा, “मेरे प्यारे लड़के। मैं बहुत जल्दी मरने वाला हूँ। मैंने अपनी धन-संपत्ति को खेत में दफन कर रखा है। मेरे मरने के बाद उसे खोदकर तुम चारों आपस में बाँट लेना। कुछ दिनों बाद किसान की मौत हो गई। जल्दी ही सभी लड़को को पैसो कि जरूरत होने लगी । वे जल्दी से खेत में गए और चारों ओर बडी गहराई तक खोदा। पर उन्हें कुछ नहीं मिला। दुःख और क्रोथ से भरे चारों बेटे अपने घर लौट आए। उसी खेत में उस साल अच्छी फसल हुई। फसल को बेचकर उन्होंने काफी कमाई की। उन्हें समझ में आ गया की परीश्रम करने से ही धन मिलता है। उस दिन के बाद उन्होंने कभी आलस नही किया।
2. पढ़ो, समझो और लिखो:-
(क) लड़ना — झगड़ना
(ख) खेलना — कूदना
(ग) खाना — पीना
(घ) उठना — बैठना
(ड.) चलना — जाना
(च) लिखना — पढ़ना
3. नीचे लिखे शब्दों में से उचित शब्द छाँटकर खाली जगहों को भरो :-
बूढ़ा , धन , समझदार , दिनभर , अच्छा खोटा ।
(क) किसान ________ काम करता था ।
उत्तरः दिनभर।
(ख) किसान ________ हो चला था ।
उत्तरः बूढ़ा।
(ग) लेकिन वह ______न हुआ ।
उत्तरः समझदार।
(घ) लड़कों को ______की जरुरत हुई ।
उत्तरः धन।
(ङ) खेत में एक ______सिक्का भी न मिला ।
उत्तरः रूपये।
(च) वे कितने _______व्यक्ति थे ।
उत्तरः तीन।
Question Type* Jyotish Kakati
Answer Type* Bikash Bora .
Post ID :DABP006410