धुटा जादुगर । Lesson 2 | Class 10 Hindi Chapter 2 Question and Answer Assam | SEBA Class 10 Hindi Lesson 2 Solution |

धुटा जादुगर

बोध एवं विचार

1. सही विकल्प का चयन करो :

(क) बाबू जयशंकर प्रसाद का जन्म हुआ था

(अ) काशी में (आ) इलाहाबाद में

(इ) पटना में (ई) जयपुर में

उत्तरः

(ख) जयशंकर प्रसाद जी का साहित्यिक जीवन किस नाम से आरंभ हुआ था ?

(अ) ‘ विद्याधर ‘ नाम से (आ) ‘ कलाधर ‘ नाम से

(इ) ‘ ज्ञानधर ‘ नाम से (ई) ‘ करुणाधर ‘ नाम से

उत्तरः

(ग) प्रसाद जी का देहावसान हुआ

(अ) 1935 ई . में (आ) 1936 ई . में

(इ) 1937 ई . में (ई) 1938 ई . में

उत्तरः

(घ) कार्निवाल के मैदान में लड़का चुपचाप किनको देख रहा था ?

(अ) चाय पीने वालों को (आ) मिठाई खाने वालों को

(इ) गाने वालों को (ई) शरबत पीने वालों को

उत्तरः

(ङ) लड़के को जादूगर का कौन – सा खेल अच्छा मालूम हुआ ?

(अ) खिलौने पर निशाना लगाना (आ) चूड़ी फेंकना

(इ) तीर से नम्बर छेदना (ई) ताश का खेल दिखाना

उत्तरः

2. पूर्ण वाक्य में उत्तर दो :

(क) जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित प्रथम कहानी का नाम क्या है ?

उत्तरः

(ख) प्रसाद जी द्वारा विरचित महाकाव्य का नाम बताओ ।

उत्तरः

(ग) लड़का जादूगर को क्या समझता था ?

उत्तरः

(घ) लड़का तमाशा देखने परदे में क्यों नहीं गया था ?

उत्तरः

(ङ) श्रीमान ने कितने टिकट खरीद कर लड़के को दिए थे ?

(च) लड़के ने हिंडोले से अपना परिचय किस प्रकार दिया था ?

उत्तरः

(छ) बालक ( छोटे जादूगर ) को किसने बहुत ही शीघ्र चतुर बना दिया था ?

उत्तरः

(ज) श्रीमान कलकत्ते में किस अवसर पर की छुट्टी बिता रहे थे ?

उत्तरः

(झ) सड़क के किनारे कपड़े पर सजे रंगमंच पर खेल दिखाते समय छोटे जादूगर की वाणी में स्वभावसुलभ प्रसन्नता की तरी क्यों नहीं थी ?

उत्तरः

(ञ) मृत्यु से ठीक पहले छोटे जादूगर की माँ के मुँह से कौन – सा अधूरा शब्द निकला था ?

उत्तरः

3. अति संक्षिप्त उत्तर दो ( लगभग 25 शब्दों में ) :

(क) बाबू जयशंकर प्रसाद की बहुमुखी प्रतिभा का परिचय किन क्षेत्रों में मिलता है ?

उत्तरः

(ख) श्रीमान ने छोटे जादूगर को पहली भेंट के दौरान किस रूप में देखा था ?

उत्तरः

(ग) ” वहाँ जाकर क्या कीजिएगा ? ” छोटे जादूगर ने ऐसा कब कहा था ?

उत्तरः

(घ) निशानेबाज के रूप में छोटे जादूगर की कार्य – कुशलता का वर्णन करो ।

उत्तरः

(ङ) कलकत्ते के बोटानिकल उद्यान में श्रीमान – श्रीमती को छोटा जादूगर किस रूप में मिला था ?

उत्तरः

(च) कलकत्ते के बोटानिकल उद्यान में श्रीमान ने जब छोटे जादूगर को ‘ लड़के ! ‘ कहकर संबोधित किया , तो उत्तर में उसने क्या कहा ?

उत्तरः

(छ) ‘ आज तुम्हारा खेल जमा क्यों नहीं ? ” – इस प्रश्न के उत्तर में छोटे जादूगर ने क्या कहा ?

उत्तरः

4. संक्षिप्त उत्तर दो ( लगभग 50 शब्दों में )

(क) प्रसाद जी की कहानियों की विशेषताओं का उल्लेख करो ।

(ख ) ” क्यों जी , तुमने इसमें क्या देखा ? – इस प्रश्न का उत्तर छोटे जादूगर ने किस प्रकार दिया था ?

उत्तरः

(ग) अपने माँ – बाप से संबंधित प्रश्नों के उत्तर में छोटे जादूगर ने क्या क्या कहा था ?

उत्तरः

(घ) श्रीमान ने तेरह – चौदह वर्ष के छोटे जादूगर को किसलिए आश्चर्य से देखा था ?

उत्तरः

(ङ) श्रीमती के आग्रह पर छोटे जादूगर ने किस प्रकार अपना खेल दिखाया ?

उत्तरः

(च) हवड़ा की ओर आते समय छोटे जादूगर और उसकी माँ के साथ श्रीमान की भेंट किस प्रकार हुई थी ?

उत्तरः

(छ) सड़क के किनारे कपड़े पर सजे रंगमंच पर छोटा जादूगर किसे मनःस्थिति में और किस प्रकार खेल दिखा रहा था ?

उत्तरः

(ज) छोटे जादूगर और उसीक माँ के साथ श्रीमान की अंतिम भेंट का अपने शब्दों में वर्णन करो ।

उत्तरः

5. सम्यक उत्तर दो ( लगभग 100 शब्दों में ) :

उत्तरः

(क) बाबू जयशंकर प्रसाद की साहित्यिक देन का उल्लेख करो ।

उत्तरः

(ख) छोटे जादूगर के मधुर व्यवहार एवं स्वाभिमान पर प्रकाश डालो ।

उत्तरः

(ग) छोटे जादूगर की चतुराई और कार्य – कुशलता का वर्णन करो ।

उत्तरः

(घ) छोटे जादूगर के देश – प्रेम और मातृ – भक्ति का परिचय दो ।

उत्तरः

(ङ) छोटे जादूगर की कहानी से तुम्हें कौन – सी प्रेरणा मिलती है ?

उत्तरः

6. सप्रसंग व्याख्या करो :

उत्तरः

(क) “ मैं उसकी ओर न जाने क्यों आकर्षित हुआ । उसके अभाव में भी संपूर्णता थी । ”

उत्तरः

(ख) श्रीमती की वाणी में वह माँ की सी मिठास थी , जिसके सामने किसी भी लड़के को रोका नहीं जा सकता । ”

☆ भाषा एवं व्याकरण – ज्ञान

1. सरल , मिश्र और संयुक्त वाक्यों को पहचानो :

(क) कार्निवल के मैदान में बिजली जगमगा रही थी ।

उत्तरः

(ख) माँजी बीमार है , इसलिए मैं नहीं गया ।

उत्तरः

(ग) मैं घूमकर पान की दुकान पर आ गया ।

उत्तरः

(घ) माँ ने कहा है कि आज तुरंत चले आना ।

उत्तरः

(ङ) मैं भी पीछे था , किंतु स्त्री के मुँह से ‘ बे … ‘ निकलकर रह गया ।

2. अर्थ लिखकर निम्नांकित मुहावरों का वाक्य में प्रयोग करो :

नौ दो ग्यारह होना , आँखें बदल जाना , घड़ी समीप होना , दंग रह जाना ,

श्रीगणेश होना , अपने पाँवों पर खड़ा होना , अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मारना

3. निम्नलिखित शब्दों के लिंग – परिवर्तन करो : र

स्सी , जादूगर , श्रीमान , गुड़िया , वर , स्त्री , नायक , माली

4. निम्नांकित शब्दों के लिंग निर्धारित करो :

रुकावट , हँसी , शरबत , वाणी , भीड़ , तिरस्कार , निशाना , झील 5. निम्नलिखित शब्दों के वचन परिवर्तन करो : खिलौना , आँख , दुकान , छात्रा , बिल्ली , साधु , कहानी

☆ योग्यता – विस्तार

1 . प्रसाद जी द्वारा रचित ‘ ममता ‘ शीर्षक कहानी का संग्रह करके पढ़ो ।

उत्तरः

2 . किसी किशोर किशोरी की कर्तव्य – परायणता पर एक छोटी – सी कहानी लिखो और अपने भाई – बहन को सुनाओ ।

उत्तरः

3 . खेल – तमाशे दिखाकर आजीविका कमाने वाले बच्चों के प्रति समाज का कर्तव्य क्या होना चाहिए – इस विषय पर कक्षा में चर्चा करो ।

उत्तरः